Home » Chaibasa News: भोगनाडीह लाठीचार्ज के विरोध में चाईबासा में भाजपा का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Chaibasa News: भोगनाडीह लाठीचार्ज के विरोध में चाईबासा में भाजपा का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का पुतला दहन

by Yugal Kishor
BJP protest in Chaibasa against Bhognadih lathicharge
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज और पुलिसिया बर्बरता के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक पर उग्र प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

भोगनाडीह लाठीचार्ज पर भाजपा का चाईबासा में प्रदर्शन

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि हेमंत सरकार की यह कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा का कहना है कि भोगनाडीह में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को प्रशासन द्वारा जबरन रोका गया और निर्दोष आदिवासियों, शहीदों के परिजनों, महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाई गईं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए, जिससे कई लोग घायल हो गए और सभा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

भाजपा नेताओं ने कहा कि यह कृत्य न केवल अमानवीय है, बल्कि आदिवासी समाज की अस्मिता और शहीदों के सम्मान पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि सरकार अब इस दमन को छुपाने के लिए बेगुनाहों को झूठे मामलों में फंसा रही है।

शहीदों के अपमान पर भाजपा सड़कों पर, आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में जिला भाजपा ने साफ शब्दों में कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा जनहित में सड़क से लेकर सदन तक हेमंत सरकार को घेरने का काम करेगी। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने दोषियों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पार्टी शहीदों के सम्मान और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सतीश पूरी, प्रताप कटियार, पवन शर्मा, चंद्र मोहन तिऊ, हेमंत केसरी, गीता बालमुचू, जूली खत्री, मुकेश कुमार, मुकेश दास, मणिकांत पोद्दार, रवि विश्वकर्मा, रामानुज शर्मा, रंजन प्रसाद, द्वारिका शर्मा, रूपा दास, हेमंती विश्वकर्मा, नितिन विश्वकर्मा, जितेंद्र नाथ ओझा, पप्पू राय, अभिषेक विश्वकर्मा, रोहित दास, राकेश पोद्दार और अनंत सैयनम सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read Also: भोगनाडीह हिंसा मामले में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का करीबी समेत दो उपद्रवी गिरफ्तार

Related Articles