Home » Jamshedpur News : उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

Jamshedpur News : उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

by Mujtaba Haider Rizvi
sadar hospital dc सदर अस्पताल का डीसी ने किया निरीक्षण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जमशेदपुर के सदर अस्पताल में सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की चिकित्सीय सेवाओं, साफ-सफाई, दवा आपूर्ति और डॉक्टरों की उपस्थिति का गहन अवलोकन किया।ब

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें इलाज में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, जांच सुविधा, डॉक्टरों की सुलभता आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया।

उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राथमिकता के आधार पर दी जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ निभाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर की नियमित साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और सभी चिकित्सीय उपकरणों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के समय एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे। उपायुक्त के इस निरीक्षण का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाना और आमजन को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है।

Read also Jamshedpur Muharram : आशूरा पर लौहनगरी में मातमी जुलूस व मजलिसों के साथ मना गम का दिन, जंग के मैदान की हुई मंजरकशी

Related Articles

Leave a Comment