Home » RANCHI NEWS: रांची जिला में इतने लाभुकों को मिली पेंशन, प्रशासन ने किया राशि का भुगतान

RANCHI NEWS: रांची जिला में इतने लाभुकों को मिली पेंशन, प्रशासन ने किया राशि का भुगतान

by Vivek Sharma
लाभुकों को मिली पेंशन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत रांची जिला में पेंशनधारियों को जुलाई महीने की पेंशन राशि का भुगतान कर दिया गया है। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत जिले में कुल 2 लाख 37 हजार 555 लाभुकों के बैंक खाते में पेंशन राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गयी है।

इन लोगों को मिली पेंशन

मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, एचआईवी या एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, ट्रांसजेंडर या तृतीय लिंग के व्यक्तियों हेतु मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये का भुगतान किया गया है।

किस कैटेगरी के कितने लाभुक

  • मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना-339
  • एचआईवी, एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना-411
  • मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना-47474
  • मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना-169124
  • स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना-20200
  • मुख्यमंत्री राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (ट्रांसजेंडर)-7

इस नंबर पर कर सकते है शिकायत

रांची जिले में लाभुकों को इस वर्ष जुलाई माह तक की पेंशन राशि का डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया है। वैसे लाभुक जिन्हें किसी कारणवश पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है वो जन शिकायत हेतु जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर-9430328080 अबुआ साथी पर शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायत पर सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा समुचित कार्यवाही की जायेगी। साथ ही संबंधित अंचल में भी आवेदन दिया जा सकता है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: ऑपरेशन NARCOS के तहत ट्रेन से 12.1 किलोग्राम गांजा बरामद, बैग लावारिस छोड़कर भागे तस्कर

Related Articles