रांची : झारखंड की राजधानी रांची में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Ranchi Visit ) इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे बुधवार रात 10:20 बजे रांची पहुंचे, जहां बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। यह बैठक रांची स्थित रेडिसन ब्लू होटल में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें पूर्वी भारत के चार राज्यों झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लगभग 70 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।
बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख नेता
झारखंड से…
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर
मंत्री दीपक बिरुआ
मुख्य सचिव अलका तिवारी
प्रमुख सचिव (गृह) वंदना दादेल
पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता
अन्य राज्यों से:
बिहार : मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी
ओडिशा : मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा
पश्चिम बंगाल : प्रतिनिधित्व करेंगी मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य
बैठक का पूरा कार्यक्रम (Time Table)
समय कार्यक्रम
11:00 AM अतिथियों का स्वागत
11:05 – 11:15 AM मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत भाषण
11:15 – 11:30 AM अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों का संबोधन
11:30 – 11:40 AM केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का उद्घाटन भाषण
11:40 – 01:40 PM कार्यसूची पर बिंदुवार चर्चा
01:40 – 01:50 PM राज्यों की श्रेष्ठ योजनाओं की प्रस्तुति
01:50 PM onwards अमित शाह का समापन भाषण और सीएम सोरेन का आभार प्रस्ताव
बैठक के प्रमुख एजेंडे और राष्ट्रीय महत्व के विषय
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा प्रस्तावित है…
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों की त्वरित जांच
विशेष त्वरित अदालतों (FTSC) की स्थापना और कार्यान्वयन
ग्रामीण क्षेत्रों में भौतिक बैंकिंग सुविधाओं की उपलब्धता
आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ERSS) का क्रियान्वयन
पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, शहरी नियोजन और सहकारी संस्थाओं को मजबूत करना
Amit Shah Ranchi Visit : झारखंड उठा सकता है खनन बकाया का मुद्दा
बैठक में झारखंड सरकार कोल इंडिया जैसी सार्वजनिक उपक्रमों से 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाया की मांग का मुद्दा उठा सकती है। यह राज्य के आर्थिक हित से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है।
राजधानी रांची में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम
अमित शाह की उपस्थिति और उच्च स्तरीय बैठक को देखते हुए रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 10 जुलाई को बिरसा चौक से सुजाता चौक तक ऑटो रिक्शा परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश भी जारी किया गया है।
Amit Shah Ranchi Visit : क्या है पूर्वी क्षेत्रीय परिषद
राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15 से 22 के अंतर्गत देश में 5 क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया गया था। इन परिषदों के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री होते हैं और सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री/उपराज्यपाल/प्रशासक इन परिषदों में भाग लेते हैं। क्षेत्रीय परिषदों का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के बीच सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना है।