

गोमिया की लटकुटा बस्ती में अचानक जल उठी धरती, ONGC की टीम कर रही जांच

बोकारो : झारखंड में बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित लटकुटा बस्ती में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक घर में बोरिंग के दौरान जमीन से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया।

प्रशासन ने कराया क्षेत्र खाली, पुलिस ने की घेराबंदी
सावधानी बरतते हुए जिला प्रशासन ने पूरे इलाके को तुरंत खाली करा दिया है। इसके साथ ही, पुलिस बल ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है, ताकि कोई भी अनहोनी न हो सके। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण मिथेन गैस का अनियंत्रित रिसाव है, जो चिंगारी के संपर्क में आते ही भड़क उठी।

ONGC की वैज्ञानिक टीम कर रही है गहराई से जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम को मौके पर बुलाया गया है। टीम यह पता लगाने में जुटी है कि मिथेन गैस किस गहराई और कितनी मात्रा में रिस रही है। इसके लिए सैंपल भी लिया जा चुका है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।
प्रशासन ने की अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों के अनुसार, स्थिति पूरी तरह से काबू में है और आगे की जांच जारी है।
Also Read: जयपुर में एक और बड़ा हादसा, CO2 गैस प्लांट में हुआ रिसाव, चारों ओर सफेद चादर सी फैल गई
