Home » Palamu forest officials injured : पलामू में वन भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास, रोकने गई टीम पर हमला, सात कर्मी घायल

Palamu forest officials injured : पलामू में वन भूमि पर अवैध कब्जे का प्रयास, रोकने गई टीम पर हमला, सात कर्मी घायल

* Palamu attack on forest officials : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित बंशीखुर्द में वन विभाग की टीम को उस समय हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा, जब वे वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने का प्रयास कर रहे थे। बुधवार रात हुई इस घटना में हमलावरों ने प्रभारी वनपाल सहित सात वन कर्मियों को बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए...

by Anand Mishra
Forest Department Vehicle Palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित बंशीखुर्द में वन विभाग की टीम को उस समय हिंसक विरोध का सामना करना पड़ा, जब वे वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को रोकने का प्रयास कर रहे थे। बुधवार रात हुई इस घटना में हमलावरों ने प्रभारी वनपाल सहित सात वन कर्मियों को बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए ड्राइवर को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (MMC) में भर्ती कराया गया है। इस घटना में वन विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर मनातू पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी वन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, हमलावर ग्रामीण जब्त किए गए ट्रैक्टर को छुड़ाकर ले जाने में सफल रहे।

चौकीदार कर रहा था अवैध जुताई, विरोध करने पर जुटाए ग्रामीण

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मनातू के प्रभारी वनपाल संजय लकड़ा को बुधवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि बंशीखुर्द गांव के गुलेरिया ढोढा में चौकीदार पिंटू कुमार राम वन विभाग की जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर उस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सात वन कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची और चौकीदार को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, लेकिन इसी दौरान चौकीदार पिंटू ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया और अचानक वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया।

लाठी-डंडों से वन कर्मियों की बेरहमी से पिटाई

ग्रामीणों के इस अचानक हमले में प्रभारी वनपाल संजय लकड़ा, फॉरेस्टर राजेश गुप्ता, वनरक्षी रंजीत कुमार यादव, इना यादव, मनोज कुमार और ड्राइवर देवशरण महतो बुरी तरह घायल हो गए। वन कर्मियों ने किसी तरह गाड़ी में घुसकर अपनी जान बचाई, लेकिन इसके बाद भी चौकीदार पिंटू और अन्य ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से ड्राइवर और वन कर्मियों की पिटाई जारी रखी।

पुलिस ने बचाई जान, प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी

घटना की सूचना मिलते ही मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल घायल वन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हमले में चालक देवशरण की आंख सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायल वन कर्मियों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। वन विभाग इस संबंध में चौकीदार सहित अन्य हमलावरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

अतिक्रमण की सूचना पर कार्रवाई करने गए थे : घायल ड्राइवर

घायल चालक देवशरण महतो ने गुरुवार सुबह एमएमसीएच में आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि उन्हें बंशी खुर्द गांव में वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई कर अतिक्रमण करने की सूचना मिली थी। वे वन कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जैसे ही कार्रवाई करने की कोशिश की, ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने हमला कर दिया। देवशरण ने बताया कि हमलावर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए और अगर वे गाड़ी में घुसकर जान नहीं बचाते तो उनकी मौत भी हो सकती थी। उन्होंने कहा कि मनातू थाना पुलिस के आने के बाद ही उनकी जान बच सकी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।

Read also : Latehar Crime News : अपराधियों ने कोल साइडिंग के पास खड़े हाइवा को किया आग के हवाले, गोलीबारी के बाद फरार

Related Articles