

देवघर : झारखंड के प्रवेश द्वार, कांवरिया पथ दुम्मा में आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजकीय श्रावणी मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। कैबिनेट मंत्री सुदिव्य कुमार, दीपिका पांडेय और संजय प्रसाद यादव ने हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के साथ संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सुदिव्य कुमार
मुख्य अतिथि और पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सरकार और जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि देवतुल्य श्रद्धालु यहां से अच्छी और सुखद यादें लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) आधारित सिस्टम बनाया गया है। इसमें एआई चैटबॉट, क्यूआर कोड और बच्चों के लिए रैपिड ट्रैकिंग और ट्रेसिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पर्यटन मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की योजना हर साल मेले को और बेहतर बनाने की है। इसी क्रम में कांवरिया पथ पर खिजुरिया से मानसरोवर तट स्थित क्यू कॉम्प्लेक्स तक एक फुट ओवरब्रिज बनाने की योजना है। इस ओवरब्रिज के बनने से श्रद्धालुओं को सर्कुलर रोड पार करने में आने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।

सुगम होगा मंदिर तक का सफर
गौरतलब है कि दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं के लिए सुगम रास्ते बने हुए हैं। इसके बाद भक्तों को सड़क मार्ग से मंदिर तक जाना होता है। सरकार ने अब इस बीच के रास्ते को भी सुगम बनाने की योजना बनाई है। फुट ओवरब्रिज के बन जाने से झारखंड की सीमा में प्रवेश करने के बाद श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए एक समर्पित कांवरिया पथ मिल जाएगा। इससे न केवल भक्तों को सुविधा होगी, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी और आम लोगों को भी राहत मिलेगी।

मिलकर सफल बनाएंगे मेला: दीपिका पांडेय
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि सभी मिलकर इस वर्ष के मेले को सफल बनाएंगे। उन्होंने बाबा भोलेनाथ की कृपा बताते हुए कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश हो रही है, जिससे भक्तों के साथ-साथ किसानों को भी फायदा होगा।
बेहतर इंतजाम का प्रयास: संजय प्रसाद यादव
श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करने का हर संभव प्रयास किया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि कांवरिया यहां से सुखद अनुभव लेकर लौटेंगे।
स्वागत और आभार
अतिथियों का स्वागत करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित जलाभिषेक कराने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि एआई चैट बोर्ड और अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इससे पहले मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने दुम्मा प्रवेश द्वार पर विधिवत पूजन किया और फिर फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
Also Read: Deoghar Shravani Fair : श्रावणी मेला में लगाए जाएंगे 40 से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर, बाइक और ई-रिक्शा एंबुलेंस की सुविधा भी होगी उपलब्ध
