- हथियार, नशीले पदार्थ और चोरी का सामान बरामद
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की दक्षिणी रेंज ने 2025 के पहले छह महीनों में अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संगठित अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों के कारोबार और गैरकानूनी प्रवासियों पर नकेल कसी है। ऑपरेशन गरुड़, वज्र, शस्त्र और निश्चय जैसे सुनियोजित अभियानों के जरिए सैकड़ों गिरफ्तारियों के साथ ही भारी मात्रा में बरामदगी दर्ज की है। दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त एस.के. जैन ने बताया कि इस अवधि में दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में अपराध के विभिन्न रूपों पर काबू पाने के लिए खुफिया जानकारी और वैज्ञानिक जांच पर आधारित अभियान चलाए गए। इन अभियानों के परिणामस्वरूप 4,300 से अधिक अपराधी गिरफ्तार किए गए और चोरी के सामान, गहने, हथियार, ड्रग्स और नकदी बरामद की है।
ऑपरेशन गरुड़:
राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा ऑपरेशन गरुड़ के तहत अवैध रूप से भारत में रह रहे प्रवासियों को चिह्नित और निर्वासित किया गया। इनमें 8 जुलाई तक दक्षिणी रेंज ने 336 बांग्लादेशी और 85 अफ्रीकी मूल के 421 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया है। साथ ही, इनके सहायकों, जैसे सीमा पार कराने वाले एजेंट्स, परिवहन, आवास और जाली दस्तावेज बनाने वालों के नेटवर्क को भी ध्वस्त किया गया।
ऑपरेशन वज्र:
सड़क अपराध पर नकेल ऑपरेशन वज्र के तहत डकैती और छिनैती करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसमें 430 आरोपी गिरफ्तार किए गए और उनसे 155 चोरी के मोबाइल, 1.3 लाख रुपये नकद, सोने के गहने और 36 वाहन बरामद किए।
ऑपरेशन शस्त्र:
अवैध हथियारों पर प्रहार अवैध हथियारों की आपूर्ति को रोकने के लिए ऑपरेशन शस्त्र शुरू किया गया है। इसके तहत 385 मामलों में 455 लोग गिरफ्तार किए गए। जिनसे 23 पिस्टल, 149 देसी हथियार, 241 कारतूस और 250 चाकू जब्त किए। 10 मोटरसाइकिल, 4 लैपटॉप और 9 मोबाइल फोन भी बरामद हुए। ये हथियार डकैती, हत्या की साजिश और उगाही जैसे अपराधों में इस्तेमाल हो रहे थे।
ऑपरेशन निश्चय:
नशीली दवाओं के खिलाफ जंग ऑपरेशन निश्चय के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई गई। 129 मामलों में 170 तस्कर गिरफ्तार किए है। इनके कब्जे से 262.1 किलो गांजा, 6.5 किलो चरस, 1.3 किलो स्मैक, 490 ग्राम मेथाक्वालोन और अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए। तस्करों, सप्लायर्स और बिचौलियों को गिरफ्तार कर आपूर्ति श्रृंखला को ध्वस्त किया गया है। अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसमें 941 लोगों को गिरफ्तार किया है और 2.13 लाख अवैध शराब की बोतलें, 2,107 बियर की बोतलें और 4.2 लाख रुपये नकद बरामद की है। तस्करी में उपयोग 13 कारें और 10 मोटरसाइकिल जब्त की है। इस दौरान गोदामों, जंगली इलाकों और अस्थायी बॉटलिंग इकाइयों पर छापेमारी की गई।
सुलझाए कई सनसनीखेज मामले इस दौरान लाजपत नगर में दोहरे हत्याकांड को 10 घंटे में सुलझाया गया। वहीं लाजपत नगर के ज्वैलरी शोरूम में चोरी के मामले में 90 हीरे के आभूषण, 57 ग्राम सोना और नकदी बरामद कर लिए। मैदानगढ़ी, मेहरौली और साकेत में हत्या के मामले सुलझाते हुअ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध में दर्ज की गई कमीसंयुक्त आयुक्त ने बताया कि इन अभियानों से 2024 की तुलना में अपराध में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। इसमें हत्या का प्रयास में 45% कमी, डकैती में 28% कमी, छिनैती में 26% कमी, सेंधमारी और घरेलू चोरी में 23% कमी, सामान्य चोरी में 11% कमी और वाहन चोरी में 133 मामले कम दर्ज किए गए हैं।
Read Also- Delhi Crime News: उधार के रुपये मांगे तो चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच


