Home » Ranchi News : आईपीएस इंद्रजीत महथा से रांची डीआईजी कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार वापस

Ranchi News : आईपीएस इंद्रजीत महथा से रांची डीआईजी कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार वापस

by Mujtaba Haider Rizvi
indrajit mahatha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi News: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा को सौंपे गए रांची रेंज डीआईजी कार्यालय के अतिरिक्त कार्यभार को वापस ले लिया है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है, जिससे अब वे संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी से मुक्त हो गए हैं।

गौरतलब है कि महथा को 15 जुलाई को डीआईजी कार्यालय से जुड़े कुछ विशिष्ट प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्हें कुल सात तरह के मामलों को देखने और निपटाने की अनुमति थी। इनमें निम्नलिखित शामिल थे:

  • एसीपी (Assured Career Progression)
  • एमएसीपी (Modified Assured Career Progression)
  • विभागीय जांच और कार्यवाही
  • अपील और अभ्यावेदन
  • अभियोजन स्वीकृति आदेश
  • तथा झारखंड हाईकोर्ट से संबंधित रिट याचिकाएं

हालांकि, अब यह आदेश निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद इंद्रजीत महथा इन मामलों की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे।

Related Articles

Leave a Comment