RANCHI (JHARKHAND): राजधानी रांची को अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम सख्त कदम उठाने जा रहा है। नगर प्रशासक ने शहर में चल रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए इनफोर्समेंट टीम को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत दो शिफ्ट में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। जिससे कि मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर किया जा सके। वहीं आम लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सके।
तेज होगा अभियान, दिया गया टास्क
नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम ने इस अभियान के लिए प्रशासन से 4 जेसीबी मशीन और 8 ट्रैक्टर की मांग की है, ताकि जब्त किए गए सामान को जल्द से जल्द उठाया जा सके। वहीं अतिक्रमण हटाने का काम तेज गति से पूरा किया जा सके। नगर प्रशासक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सड़कें प्राथमिकता में
पहले चरण में मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में लगे फुटपाथी दुकानदारों और अस्थाई दुकानों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पार्किंग के नाम पर कब्जा कर बनाए गए ढांचे भी हटाए जाएंगे। इनफोर्समेंट टीम ने स्थानीय थाना पुलिस से भी सहयोग मांगा है ताकि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
शहर के लिए जरूरी है सख्ती
नगर प्रशासक ने कहा है कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह अभियान जरूरी है। उन्होंने दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे खुद ही अपने सामान को हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। वहीं समान छुड़ाने के लिए जुर्माना भरना होगा। अभियान के दौरान सभी का रिकॉर्ड रखा जाएगा। जिससे कि भविष्य में दोबारा कब्जा करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।