Home » Jamshedpur Education News : JPSC और UGC NET में एलबीएसएम कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, प्राचार्य ने किया सम्मानित

Jamshedpur Education News : JPSC और UGC NET में एलबीएसएम कॉलेज के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, प्राचार्य ने किया सम्मानित

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर के छात्रों ने प्रतिष्ठित झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) और यूजीसी नेट परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कॉलेज में एक भव्य अचीवर्स फेलिसिटेशन समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।

छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर छात्र सुनील मुर्मू ने जेपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है। राज नगर प्रखंड के बुंडू गांव के निवासी सुनील मुर्मू का चयन सहकारिता विभाग के लिए हुआ है, जो महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

वहीं, संताली विभाग के छात्र देवेंद्र सोरेन ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने विभाग और महाविद्यालय के मान में वृद्धि की है। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालय की इंटरमीडिएट अतिथि शिक्षिका पूजा गुप्ता ने कंप्यूटर साइंस विषय से नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एलबीएसएम कॉलेज की उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ दिया है।

बिरसा मुंडा कंपटीशन एकेडमी दे रही परिणाम

एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर के सेमिनार हॉल में आयोजित ‘अचीवर्स फेलिसिटेशन समारोह’ में जेपीएससी और नेट उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को प्राचार्य डॉ. ए.के. झा ने पारंपरिक चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में डॉ. झा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दो वर्ष पहले जिस बिरसा मुंडा कंपटीशन एकेडमी की शुरुआत की गई थी, वह अब परिणाम देने लगी है। उन्होंने यह भी बताया कि दो वर्ष पहले संथाली और वाणिज्य विभाग में नेट की नि:शुल्क तैयारी की जो व्यवस्था प्रारंभ की गई थी, उसके भी सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं।

डॉ. झा ने सफल छात्रों को महाविद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक बताया और उम्मीद जताई कि अगले साल यह संख्या और ज्यादा बढ़ेगी। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने-अपने विषय से पाँच ऐसे बच्चों का चयन करेंगे जो नियमित कक्षा में आते हों और जिनके भीतर कुछ करने का जज्बा हो। ऐसे छात्रों का एक विशेष ‘टारगेट ग्रुप’ बनाया जाएगा, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं और कैट (CAT) जैसी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा।

सुनील मुर्मू ने साझा किए अनुभव

जेपीएससी परीक्षा में सफल हुए सुनील मुर्मू ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “कल मैं भी आप लोगों के साथ ही इस सभागार में बैठता था, और आज मुझे प्राचार्य और शिक्षकों के साथ बैठने का यह शुभ अवसर तभी प्राप्त हुआ है जब मैंने अपने संकल्प को पूरा किया।” उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से अध्ययन करने और बिरसा मुंडा कंपटीशन एकेडमी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी बताया कि बिरसा मुंडा कंपटीशन एकेडमी के साथ उनका थोड़े दिन का ही लगाव रहा, लेकिन उससे उन्हें काफी मदद मिली।

प्राचार्य डॉ. ए.के. झा ने राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार गुप्ता और संथाली विभाग के विभागाध्यक्ष बाबूराम सोरेन को भी इस सफलता के लिए बधाई दी, क्योंकि उनके सफल मार्गदर्शन में ही महाविद्यालय को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के बर्सर एवं सीनियर सदस्य डॉ. विजय प्रकाश, सीनेट सदस्य पुरुषोत्तम प्रसाद, आई.क्यू.ए.सी. कोऑर्डिनेटर डॉ. मौसमी पॉल, जन सूचना पदाधिकारी डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव, संतोष राम, डॉ. संचिता भूई सेन, प्रोफेसर विनोद कुमार, डॉ. स्वीकृति, डॉ. रानी के साथ-साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे। राजनीति विज्ञान और संथाली विभाग के छात्रों ने भी उत्साह के साथ अपने सफल साथियों का स्वागत किया।

Read Also : कठिन परिश्रम और परिवार के सपोर्ट से आशीष अक्षत बने JPSC TOPPER, पिता को बताया अपना मेंटोर

Related Articles

Leave a Comment