Daltonganj: पंजाब के हरमीत और सतबीर झारखंड के पलामू में घूमने पहुंचे, लेकिन अचानक उनके ‘अपहरण’ की खबर मिली तो परिवार घबरा गया। इन दोनों की रिहाई के लिए भारी रकम की मांग की गई। हरमीत और सतबीर की डॉक्टर बहन ने भाईयों की रिहाई के लिए 7.50 लाख रुपये पिंटू यादव नाम के शख्स के एक्सिस बैंक के एक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद डॉक्टर ने पलामू की एसपी रेशमा रामेशन को फोन कर पूरी बात बताई और बताया कि अपहरण के बारे में जानकारी उन्हें पिपरा थाना क्षेत्र से मिली है। लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि यह पिपरा झारखंड का नहीं, बल्कि तरणतारण (पंजाब) का था।
अपहरण में मिले खाकी के दाग, चौकीदार का बेटा भी शामिल
एसपी रेशमा रामेशन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए और जैसे-जैसे परतें खुलती गईं, पुलिस भी हैरान रह गई। जांच में सामने आया कि कथित अपहरण एक फर्जी साजिश थी जिसमें पिपरा तरण पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी और एक चौकीदार का बेटा शामिल था। इन सभी ने मिलकर हरमीत और सतबीर को कथित रूप से अगवा कर 7.50 लाख की फिरौती वसूली थी। एसपी ने खुद इस बात की पुष्टि की और कहा कि इस तरह की खाकी में छिपे काले भेड़ों को बख्शा नहीं जाएगा।
हरमीत और सतबीर निकले डोडा तस्कर, 3.14 क्विंटल डोडा बरामद
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि डॉक्टर की बातों के उलट, हरमीत और सतबीर कोई साधारण पर्यटक नहीं, बल्कि पेशेवर डोडा पोस्ता (poppy husk) तस्कर हैं। वे पहले भी चार बार झारखंड आ चुके थे। वे खुद को अमीर दिखाने के लिए होंडा सिटी कार में सफर करते थे ताकि किसी को शक न हो। पलामू पुलिस ने इस दौरान 3.14 क्विंटल डोडा पोस्ता जब्त किया और लगभग ₹32 लाख नकद भी बरामद किए।
झूठा अपहरण बना असली खुलासा का जरिया
यदि हरमीत और सतबीर के साथ आए चार स्थानीय लोग झूठे अपहरण की कहानी न बनाते, तो यह सारा तस्करी का नेटवर्क शायद पुलिस की नजर में नहीं आता। पलामू पुलिस की टीम, एसडीपीओ लेस्लीगंज मनोज कुमार झा के नेतृत्व में और एसपी रेशमा रामेशन के मार्गदर्शन में, लगातार मेहनत कर इस अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।
गिरफ्तारियां और पंजाब की डॉक्टर का झटका
इस पूरे मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें पंजाब के लुधियाना के चार लोग (हरमीत, सतबीर समेत) और चार स्थानीय लोग शामिल हैं। पंजाब की महिला डॉक्टर के लिए यह दोहरा झटका रहा, पहले तो उसने 7.50 लाख गंवाए और फिर यह जानकर सदमा लगा कि जिन भाइयों को वह निर्दोष समझ रही थी, वे बड़े ड्रग स्मगलर निकले।
पलामू पुलिस ने इस साहसिक खुलासे के लिए डॉक्टर का धन्यवाद किया, जिसकी शिकायत से यह गहरी साजिश सामने आई।
Also Read: http://Jamshedpur Woman seeks justice : बागबेड़ा के कथित नेता की धमकियों से सहमी “महिला” ने डीआईजी व एसएसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार, पुलिस की निष्क्रियता पर उठाए सवाल