Ranchi News : झारखंड के बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा की 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के मामले में सीआईडी ने अपनी जांच की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए शनिवार को केस डायरी विशेष अदालत में जमा कर दी है। इस मामले के मुख्य आरोपित और राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर अब 2 अगस्त को सुनवाई होगी। रांची स्थित सीआईडी की विशेष अदालत में आज की सुनवाई के दौरान केस डायरी प्रस्तुत की गई, जिसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि तय की।
Tetulia forest land scam क्या है मामला?
पुनीत अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने राजवीर कंस्ट्रक्शन के माध्यम से तेतुलिया की वन भूमि को लेकर उमायुष कंपनी को ₹3.40 करोड़ का भुगतान किया। जांच में सामने आया है कि यह जमीन बोकारो स्टील प्लांट ने पहले वन विभाग को वापस सौंपी थी, जिसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भूमाफियाओं द्वारा बेच दिया गया।
Tetulia forest land scam मामले में कौन-कौन आरोपी?
सीआईडी को शक है कि इस घोटाले में भूमाफिया के साथ-साथ अंचल कार्यालय के कर्मियों और बोकारो स्टील प्लांट के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत है। बोकारो के सेक्टर-12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को सीआईडी ने टेकओवर कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इस पूरे प्रकरण की वित्तीय लेन-देन के एंगल से जांच कर रही है। अब सभी की निगाहें 2 अगस्त को होने वाली अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि पुनीत अग्रवाल को जमानत मिलती है या नहीं।
Read Also- बोकारो के वन भूमि घोटाला के आरोपी पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 26 जुलाई को