Home » ASISC Zonal Quiz Jamshedpur : सीनियर व सब-जूनियर वर्ग में डीबीएमएस और जूनियर में हिल टॉप स्कूल विनर

ASISC Zonal Quiz Jamshedpur : सीनियर व सब-जूनियर वर्ग में डीबीएमएस और जूनियर में हिल टॉप स्कूल विनर

Jamshedpur : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ASISC जोनल क्विज प्रतियोगिता संपन्न...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : शहर के प्रतिष्ठित सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, बिष्टुपुर में 25 और 26 जुलाई 2025 को दो दिवसीय ASISC जोनल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस शैक्षणिक महाकुंभ में शहर के विभिन्न नामचीन स्कूलों ने सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में हिस्सा लेकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

दीप प्रज्वलन के साथ हुई प्रतियोगिता की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एम. स्टेफी, मैनेजर सिस्टर सेरिना, सिस्टर स्नेहलता, केजी कोऑर्डिनेटर सुप्ति और क्विज मास्टर विनोद मेनन द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। स्कूल की प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें निरंतर अभ्यास और प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता में छात्रों ने किया ज्ञान का प्रदर्शन

पहले दिन सब-जूनियर और जूनियर वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जबकि दूसरे दिन सीनियर स्तर के प्रतिभागियों ने अपना बौद्धिक कौशल प्रस्तुत किया।

विजेता टीमें

  • सीनियर वर्ग : विजेता-डीबीएमएस स्कूल, उप विजेता-सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, तृतीय-राजेंद्र विद्यालय
  • जूनियर वर्ग : विजेता-हिल टॉप स्कूल, उप विजेता-राजेंद्र विद्यालय, तृतीय-लिटिल फ्लावर स्कूल
  • सब-जूनियर वर्ग : विजेता-डीबीएमएस स्कूल, उप विजेता-केपीएस गम्हरिया, तृतीय-लोयोला स्कूल

समापन समारोह और पुरस्कार वितरण

समापन सत्र में सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्कूल क्वायर द्वारा मधुर गीतों की प्रस्तुति ने माहौल को संगीतमय बना दिया। प्रज्ञा सिंह ने सभी शिक्षकों, आयोजकों और प्रतिभागियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Also read : Shravani Fair 2025 : VR तकनीक से पाताल लोक और शिवपुराण का अद्भुत अनुभव

Related Articles

Leave a Comment