चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य सड़क पर स्थित कांकुवा नदी की पुलिया का एप्रोच रोड बीते शुक्रवार की मूसलधार बारिश में पूरी तरह बह गया। इससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

पूर्व सांसद ने वैकल्पिक व्यवस्था के दिए निर्देश
पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने घटनास्थल का दौरा कर स्थानीय लोगों से स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने PWD अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक मार्ग बनाने और मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जनसामान्य के आवागमन को शीघ्र सुचारु करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के समय भाजपा जगन्नाथपुर मंडल अध्यक्ष राई भूमिज, रोहित कुम्हार, दयानिधि प्रधान, घनश्याम दास, संजीव कुम्हार, तथा अनेक ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन से की राहत व पुनर्वास की मांग
पूर्व सांसद ने इस मौके पर यह भी बताया कि भारी वर्षा के कारण जिले भर में कई सड़कें, पुल-पुलिया और स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के कच्चे मकानों के ढहने की भी कई घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से निम्नलिखित मांग की:
- सभी क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।
- कच्चे मकान ढहने से प्रभावित गरीब परिवारों को अविलंब मुआवजा दिया जाए।
- प्रभावितों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ा जाए।
- बारिश खत्म होते ही सभी गड्ढों को भरा जाए ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
गीता कोड़ा ने कहा कि भाजपा जिला इकाई इस आपदा की घड़ी में आम जनता के साथ खड़ी है और प्रशासन से त्वरित राहत व पुनर्निर्माण कार्यों की मांग करती है।