Home » UP Weather Alert : मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

UP Weather Alert : मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

UP Weather Alert : मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 और 29 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं।

by Anurag Ranjan
UP Weather Alert : Heavy rainfall alert issued for multiple districts in Uttar Pradesh on June 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी (UP Weather Alert) की है कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 29 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मानसूनी गतिविधियों में इजाफा होगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में फिर से झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।

पश्चिमी यूपी में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 और 29 जुलाई को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के आसार हैं। इसके साथ ही, बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल में भी तेज बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है।

UP Weather Alert : बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सहारनपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका है।

इसके साथ ही, एटा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, बदायूं और बरेली जैसे जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और बिजली के दौरान खुले में न निकलने की सलाह दी गई है।

UP Weather Alert : पूर्वी यूपी में 29 जुलाई से बढ़ेगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में बने मानसून अवदाब और जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में मौसम परिवर्तन हुआ है।

उन्होंने बताया कि 29 जुलाई से पूर्वी यूपी के गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, बनारस, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया सहित कई जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।

Read Also: Aaj Ka Mausam : झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, अब तक 56% अधिक वर्षा

Related Articles