Home » Jamshedpur News : गंगा-जमुना अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में भीषण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर, डॉग स्क्वायड की मदद से जांच जारी

Jamshedpur News : गंगा-जमुना अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों में भीषण चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर, डॉग स्क्वायड की मदद से जांच जारी

चोरी के दौरान ड्यूटी पर मौजूद गार्डों वनमाली नामाता और सुमंतो दास की चोरों से मुठभेड़ हो गई। जब गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो चोरों ने उन पर ईंट से हमला कर दिया और मारपीट करते हुए फरार हो गए।

by Rajesh Choubey
Thieves caught on CCTV after major theft in Ganga-Jamuna Apartment, Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: घाटशिला थाना क्षेत्र के दाहीगोड़ा स्थित आनंदलोक कॉम्प्लेक्स के गंगा, जमुना और सरस्वती अपार्टमेंट में सोमवार तड़के करीब ढाई बजे एक साथ तीन फ्लैटों में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी सहायता से पुलिस जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान ड्यूटी पर मौजूद गार्डों वनमाली नामाता और सुमंतो दास की चोरों से मुठभेड़ हो गई। जब गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो चोरों ने उन पर ईंट से हमला कर दिया और मारपीट करते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। लगभग साढ़े 11 बजे जमशेदपुर से डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल से निकलकर मीना बाजार की ओर जाकर बैठ गया, जिससे जांच की दिशा वहीं केंद्रित हो गई है। साथ ही, पुलिस ने घटनास्थल से कई फिंगरप्रिंट भी एकत्र किए हैं।

चोरी जिन तीन फ्लैटों में हुई, उनमें रहने वाले प्रदीप मजुमदार, राजेन्द्र प्रसाद सिंह और प्रणव गांगुली कई दिनों से घर पर नहीं थे। इस कारण अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितनी संपत्ति की चोरी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। फ्लैटों की अलमारियां भी तोड़ी गई थीं।

सूत्रों के अनुसार, गंगा-जमुना अपार्टमेंट रामकृष्ण मठ के समीप स्थित है और सुरक्षा के बावजूद चोर वहां आसानी से दाखिल हो गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन से चार चोर देखे गए हैं। पुलिस ने फिलहाल दोनों नाइट गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस चोरी के इस संगठित गिरोह को पकड़ने के लिए तकनीकी साक्ष्य और सुरागों के आधार पर आगे बढ़ रही है। घर मालिकों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके लौटने के बाद ही चोरी गई वस्तुओं का पूरा आकलन संभव हो सकेगा।

Read Also: RANCHI NEWS: पूर्व नक्सली कुंदन पाहन पुलिस पर हमला मामले में अदालत से बरी

Related Articles

Leave a Comment