गोरखपुर : 1 अगस्त 2025 से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) पर टोल टैक्स की वसूली शुरू होने जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल दरों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। अब दोपहिया वाहनों से लेकर भारी वाहनों तक के लिए अलग-अलग टोल शुल्क निर्धारित किए गए हैं।
टू-व्हीलर चालकों को देने होंगे 140 रुपये प्रति फेरा
टोल दरों के अनुसार, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और वैध रूप से पंजीकृत ट्रैक्टरों को प्रति फेरा 140 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों से 285 रुपये प्रति फेरा वसूले जाएंगे।
Gorakhpur Link Expressway : अन्य श्रेणियों के टोल शुल्क इस प्रकार हैं:
- हल्के व्यवसायिक वाहन / लाइट गुड्स व्हीकल / मिनी बस – ₹440 प्रति फेरा
- बस या ट्रक – ₹840 प्रति फेरा
- भारी निर्माण कार्य मशीन (HCM), विशेष यंत्र (EME), 3 से 6 धुरीय वाहन (MAV) – ₹1335 प्रति फेरा
- विशाल आकार वाहन (ओवरसाइज्ड व्हीकल) – 7 या अधिक धुरीय– ₹1745 प्रति फेरा
रिटर्न यात्रा और मासिक छूट की सुविधा
यदि कोई वाहन एक ही दिन में वापसी करता है, तो उसे वापसी यात्रा के लिए कुल टोल का 160% शुल्क देना होगा। वहीं, एक महीने में 20 या उससे अधिक एकल यात्रा करने वाले वाहनों को केवल 80% टोल शुल्क देना होगा। यह योजना नियमित यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से बनाई गई है।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) की शुरुआत से जिलेवासियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, लेकिन साथ ही अब उन्हें इस रूट पर टोल का भुगतान भी करना होगा।