Home » Jamshedpur News : धालभूमगढ़ के बाबईदा गांव में उपायुक्त ने की जनसंवाद, योजनाओं की जमीनी हकीकत का लिया जायजा

Jamshedpur News : धालभूमगढ़ के बाबईदा गांव में उपायुक्त ने की जनसंवाद, योजनाओं की जमीनी हकीकत का लिया जायजा

विद्यालय, आंगनबाड़ी, आरोग्य मंदिर का निरीक्षण, विकास को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : धालभूमगढ़ प्रखंड के रावताड़ा पंचायत अंतर्गत बाबईदा गांव में सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लिया। खड़िया जनजाति बहुल इस गांव में उन्होंने बुनियादी सेवाओं की मौजूदा स्थिति का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय बाबईदा पहुंचे। वहां उन्होंने कक्षाओं का संचालन, बच्चों की उपस्थिति, नामांकन, मिड डे मील, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी पढ़ाई-लिखाई की स्थिति समझी।

विद्यालय भवन में विद्युत आपूर्ति नहीं होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने दो दिन के भीतर बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश विद्युत विभाग को दिया। साथ ही विद्यालय परिसर की सफाई और शौचालय उपयोग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।इसके बाद उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जो वर्तमान में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है। उन्होंने बच्चों को दी जा रही पोषण युक्त आहार, टीकाकरण एवं शिक्षा पूर्व गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी भवन के लिए जल्द उपयुक्त भूमि चिह्नित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, जिससे स्थायी भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जा सके। पोषण ट्रैकिंग, बच्चों की उपस्थिति, सेविका और सहायिका की भूमिका की भी समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने बाबईदा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर दवा उपलब्धता, स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, नियमित स्वास्थ्य जांच और लाभुकों के विवरण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे और ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा में कोई परेशानी न हो।ग्रामीणों से संवाद के दौरान उपायुक्त ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच और लाभ की स्थिति की जानकारी ली। इनमें मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, पेंशन योजनाएं, पेयजल, सड़क, पशुपालन, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं शामिल थीं।

ग्रामीणों द्वारा बताई गई व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं की अधिकतम जानकारी और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप, एमओआईसी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment