Home » Gorakhpur News: 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया डीजे ऑपरेटर, मिनी ट्रक पर डांस करते वक्त हुआ हादसा

Gorakhpur News: 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आया डीजे ऑपरेटर, मिनी ट्रक पर डांस करते वक्त हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी ट्रक (डीसीएम) पर डीजे सिस्टम बंधा हुआ था जिससे उसकी कुल ऊंचाई लगभग 25 फीट हो गई थी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां मंगलवार सुबह भीटी मोड़ पर 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय डीजे ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान देवरिया जिले के पथरहट निवासी भीम उर्फ संगम गौड़ के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

घटना के समय भीम डीसीएम वाहन पर सवार होकर डीजे सिस्टम वापस लेकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि हाटा बाजार में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह मंगलवार सुबह करीब 6 से 7 बजे के बीच हाटा-बड़गो मार्ग से वापस जा रहा था। तभी सड़क पर काफी नीचे लटके 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में डीसीएम पर लगा डीजे का एंगल आ गया।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक डीजे सिस्टम के ऊपर चढ़कर डांस कर रहा था, तभी उसे करंट का तेज झटका लगा और वह नीचे डीसीएम के केबिन में गिर गया। उसे तत्काल गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पिता ने उठाया सवाल

भीम के पिता मोहन गौड़ ने गगहा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 23 जुलाई को देवरिया के गौरी बाजार निवासी अजय चौहान उनके बेटे को डीजे ऑपरेट करने की जानकारी देकर कार्यक्रम में ले गया था। कार्यक्रम के बाद लौटते समय ही यह हादसा हुआ।

डीजे की ऊंचाई बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी ट्रक (डीसीएम) पर डीजे सिस्टम बंधा हुआ था जिससे उसकी कुल ऊंचाई लगभग 25 फीट हो गई थी। गोरखपुर के कौड़ीराम के एक्सईएन संतोष तिवारी ने जानकारी दी कि 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन सीमेंटेड पोल पर लगाई जाती है जिसकी ऊंचाई भी लगभग 25 फीट होती है। डीजे की ऊंचाई और बिजली लाइन की ऊंचाई बराबर होने के कारण यह दुखद घटना हुई।

बिजली विभाग ने क्या कहा?

एक्सईएन संतोष तिवारी ने बताया कि हाटा फीडर सुबह 5:55 बजे ट्रिप हुआ था। प्राथमिक अनुमान है कि हादसा उसी समय हुआ होगा। पूरे मामले की जानकारी विद्युत सुरक्षा निदेशालय को दे दी गई है।

वायरल हो रहा वीडियो

हादसे के बाद घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि युवक डीजे के ऊपर चढ़कर डांस कर रहा था। हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि द फोटोन न्यूज नहीं करता है।

Read Also: UP IAS Transfer : गोरखपुर, बहराइच, गोंडा समेत 10 जिलों के डीएम बदले, देखें अफसरों की नई तैनाती

Related Articles

Leave a Comment