Khunti (Jharkhand): खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र की कोड़ाकेल पंचायत अंतर्गत तुम्बाकेल गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से अलबिस ओड़ेया नामक दस वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
कच्ची जमीन में नमी और खाली पैर चार्जिंग बनी मौत का कारण
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को अलबिस अपने घर में अकेला था और मोबाइल चार्ज कर रहा था। बताया गया कि घर की कच्ची जमीन में काफी नमी थी और अलबिस खाली पैर ही मोबाइल चार्ज के लिए लगा रहा था। इसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
देर रात को जब उसके पिता सिमोन ओड़ेया खेत से घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि अलबिस घर के भीतर जमीन पर lifeless पड़ा हुआ है। पास में ही बिजली बोर्ड और मोबाइल चार्जर पड़ा था, जिससे घटना की वजह स्पष्ट हो गई।
पुलिस जांच जारी, शव परिजनों को सौंपा गया
इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख अलिस ओड़ेया, झामुमो नेता सनिका बोदरा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मुरहू थाना की पुलिस टीम तुम्बाकेल गांव पहुंची और बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव बच्चे के परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह घटना मोबाइल चार्ज करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के महत्व को रेखांकित करती है, खासकर नमी वाले स्थानों पर।
Also Read: Khunti Incident : खूंटी में सनसनी, विक्षिप्त युवक ने किया यह कांड, बोला-बहुत मजा आया