Home » Chaibasa News : शहीद सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने मनोहरपुर में की पोस्टरबाजी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पुलिस ने जब्त किए पोस्टर, सर्च ऑपरेशन जारी

Chaibasa News : शहीद सप्ताह को लेकर नक्सलियों ने मनोहरपुर में की पोस्टरबाजी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, पुलिस ने जब्त किए पोस्टर, सर्च ऑपरेशन जारी

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों का शहीद सप्ताह चल रहा है। इसके लिए नक्सलियों ने जगह-जगह पोस्टर-बैनर लगाए हैं। उन्होंने मनोहरपुर-जराईकेला और मनोहरपुर-जामदा मुख्य मार्ग सहित कमारबेड़ा, पाथरबासा, डुकरडीह इलाकों में दीवारों, पेड़ों और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाकर सुरक्षा बलों के अभियान का विरोध किया है। पोस्टरों में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने और 3 अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया गया है।

नक्सलियों की सक्रियता और प्रशासन की तैयारी

नक्सलियों की इस गतिविधि से ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है, लेकिन प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोस्टरों को जब्त कर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। रेल प्रशासन और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। ट्रेनों की आवाजाही पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।

Read Also- जमशेदपुर में डेंगू का डंक : 2 महिलाओं की मौत, 21 मरीज मिले, छोटा गोविंदपुर बना हॉटस्पॉट

Related Articles