Home » Latehar Elephant News : लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात : झोपड़ी में सो रहे युवक की मौत

Latehar Elephant News : लातेहार में जंगली हाथियों का उत्पात : झोपड़ी में सो रहे युवक की मौत

Jharkhand Hindi News : वन विभाग के रेंजर नंदकुमार महतो ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी को तत्काल राहत राशि के रूप में 40,000 रुपये दिए।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लातेहार (झारखंड) : झारखंड के लातेहार जिले में जंगली हाथियों का उत्पात एक बार फिर देखने को मिला। शुक्रवार सुबह हेरहंज थाना क्षेत्र के तासू गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में झोपड़ी में सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हाथियों के झुंड ने किया हमला, युवक की दर्दनाक मौत

घटना सुबह की है जब करीब 12 से 13 हाथियों का झुंड तासू गांव में पहुंच गया। इस दौरान झोपड़ी में सो रहे 40 वर्षीय विनय भुइयां को हाथियों ने सूंड में लपेटकर कुछ दूर पटक दिया। बताया जा रहा है कि विनय अपनी पत्नी ननकी देवी के साथ सड़क किनारे एक सरकारी आवास का निर्माण करा रहे थे और पास में ही अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।

हमले के बाद विनय की कमर बुरी तरह घायल हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वन विभाग ने दी मुआवजे की घोषणा

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के रेंजर नंदकुमार महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पत्नी को तत्काल राहत राशि के रूप में 40,000 रुपये दिए। रेंजर के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिवार को अतिरिक्त 60,000 रुपये और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद 3 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

हमले की वजह शराब की गंध?

रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि मृतक विनय झोपड़ी में अवैध रूप से शराब बनाता था। संभावना जताई जा रही है कि शराब की गंध से आकर्षित होकर हाथियों का झुंड वहां पहुंचा। वन विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद तासू और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों के बढ़ते हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Read Also- Garhwa Elephant News : गढ़वा में जंगली हाथियों का उत्पात, 72 घंटे में तीन ग्रामीणों की मौत से दहशत में लोग

Related Articles

Leave a Comment