Home » Indian Railway : रेल यात्री ध्यान दें, अगस्त में कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, टाटानगर से गुजरने वाली गाड़ियां भी शामिल

Indian Railway : रेल यात्री ध्यान दें, अगस्त में कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित, टाटानगर से गुजरने वाली गाड़ियां भी शामिल

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें।

by Rakesh Pandey
Indian Railways
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने संबलपुर और बिलासपुर रेल मंडलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू किए हैं। इसके चलते अगस्त महीने में कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा, जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित या आंशिक संचालन किया जाएगा। इन परिवर्तनों का असर टाटानगर से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों पर भी पड़ेगा।

संबलपुर मंडल: ट्रैक और सिग्नलिंग कार्य के चलते रद्द ट्रेनें

संबलपुर मंडल में ट्रैक मरम्मत और सिग्नलिंग कार्य के कारण निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द किया गया है:

20832 संबलपुर–शालीमार एक्सप्रेस : 7, 10, 12 और 14 अगस्त को रद्द।
20831 शालीमार–संबलपुर एक्सप्रेस : 8, 11, 13 और 15 अगस्त को रद्द।
22803/22804 शालीमार–संबलपुर एक्सप्रेस : 8, 9, 15 और 16 अगस्त को रद्द।
18523/18524 विशाखापट्टनम–बनारस एक्सप्रेस : 10 से 14 अगस्त तक रद्द।

Indian Railway : आंशिक संचालन वाली गाड़ियां

कुछ ट्रेनों को रेंगाली स्टेशन तक सीमित किया जाएगा:

15027 संबलपुर–गोरखपुर एक्सप्रेस : 8 से 15 अगस्त तक रेंगाली तक।
15028 गोरखपुर–संबलपुर एक्सप्रेस : 6 से 13 अगस्त तक रेंगाली तक।
18309/18310 जम्मू तवी–संबलपुर एक्सप्रेस : 10, 11, 12 और 14 अगस्त को रेंगाली तक ही।

संबलपुर-जमशेदपुर रूट की कई मेमू सेवाओं को भी संबलपुर सिटी तक सीमित किया गया है।

बिलासपुर मंडल में 23 से 27 अगस्त तक असर

बिलासपुर रेल मंडल में 23 से 27 अगस्त तक ट्रैक सुधार कार्य चलेगा। इसके चलते:

18113/18114 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में रद्द।

मुंबई, पुणे, हाटिया, उदयपुर, गया, शालीमार, राउरकेला और रक्सौल जाने वाली लंबी दूरी की कई गाड़ियों का या तो मार्ग बदला गया है या उन्हें कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है। संतरागाछी–पुणे और पुणे–संतरागाछी एक्सप्रेस क्रमशः 23 और 25 अगस्त को झारसुगुड़ा–टिटलागढ़–ललितपुर–रायपुर के वैकल्पिक मार्ग से चलेगी।

Indian Railway : रेलवे की अपील

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, सोशल मीडिया या हेल्पलाइन से अवश्य प्राप्त करें। रेलवे ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए स्पष्ट किया कि ये बदलाव भविष्य में बेहतर सेवा और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक हैं।

Read Also- Indian Railway News: रेलवे निर्माण कार्य के कारण 22 ट्रेनें नियंत्रित, 3 ट्रेनें विलंबित चलेंगी – ये है यात्रियों के लिए जरूरी सूचना

Related Articles

Leave a Comment