Home » Chaibasa : डिग्री कॉलेज मझगांव का आठवां स्थापना दिवस मना, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई और गीता कोड़ा ने किया छात्रों को प्रेरित

Chaibasa : डिग्री कॉलेज मझगांव का आठवां स्थापना दिवस मना, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई और गीता कोड़ा ने किया छात्रों को प्रेरित

2016 में रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बनी थी। उसी क्रम में 2017 में मझगांव में इस कॉलेज की स्थापना हुई।

by Reeta Rai Sagar
Former ministers Badkuwar Gagrai and Geeta Koda motivate students at Majhgaon Degree College's 8th Foundation Day.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand): कुमारडुंगी के अंधारी स्थित डिग्री कॉलेज मझगांव का आठवां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा, अनुशासन और क्षेत्रीय विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार साझा किए गए।

इस भव्य समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई तथा पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गीता कोड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

कॉलेज स्थापना की स्मृतियाँ और वर्तमान स्थिति

अपने उद्बोधन में बड़कुंवर गागराई ने कॉलेज की स्थापना से जुड़ी पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए कहा, “2016 में रघुवर दास सरकार के कार्यकाल में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलने की योजना बनी थी। उसी क्रम में 2017 में मझगांव में इस कॉलेज की स्थापना हुई।”

उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में कॉलेज में केवल 20 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था, लेकिन आज यह संख्या हजारों में पहुंच चुकी है। यह क्षेत्र और समाज के लिए गर्व का विषय है।

शिक्षा और अनुशासन: सफलता की कुंजी

गागराई ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा और अनुशासन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही वह सशक्त माध्यम है, जिससे न केवल व्यक्ति बल्कि पूरा समाज और देश तरक्की कर सकता है। लेकिन इसके लिए अनुशासन अनिवार्य है।”

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कॉलेज में अभी भी शिक्षकों और स्टाफ की कमी है, फिर भी प्राचार्य मानदेय प्रसाद की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में भी वे कॉलेज को बेहतर दिशा में ले जा रहे हैं।

राज्य सरकार पर निशाना और आदिवासी छात्रों की उपलब्धियाँ

पूर्व मंत्री गागराई ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि झारखंड में शिक्षित नेतृत्व की कमी है और आगामी चुनावों में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए चाईबासा की सीमा चौधरी का उदाहरण दिया, जो दो बच्चों की माँ होते हुए भी जेपीएससी परीक्षा पास कर सफल हुईं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल के वर्षों में कई आदिवासी छात्र-छात्राओं ने जेपीएससी जैसी परीक्षाएं पास कर समाज को गौरवान्वित किया है।

उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं

समारोह के अंत में कॉलेज की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर सभी से सहयोग और समर्थन का आग्रह किया गया। उपस्थित सभी छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

विशेष अतिथि और सहभागिता

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे:

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई

पूर्व सांसद एवं प्रवक्ता गीता कोड़ा

कोल्हान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी

कॉलेज प्राचार्य मानदेय प्रसाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक।

Also Read: Kolhan University college politics : कॉलेज में क्लास छोड़ राजनीति और चाय पर चर्चा! युवा जदयू ने शिक्षकों के तबदले की मांग उठाई

Related Articles

Leave a Comment