Jamshedpur News : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के 10 नंबर बस्ती में करीब दस दिन पहले एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी रितिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को वह लिट्टी चौक के पास खड़ा था, तभी गश्ती कर रही पुलिस की नजर उस पर पड़ी।
बताते हैं कि पुलिस को देखते ही रितिक भागने लगा। मगर, सिपाहियों से उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने भी आरोपी को पकड़ने में पुलिस की मदद की। इसके चलते पुलिस रितिक को गिरफ्तार कर सकी। सूत्रों के अनुसार, रितिक की 10 दिनों से तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ के लिए उसे थाने लाया गया है। गौरतलब है कि रितिक पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस अब उससे हमले में शामिल अन्य आरोपियों और हमले के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद रितिक को जेल भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि रितिक ने जिस युवक पर जानलेवा हमला किया था वह अभी इलाज रत है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी तरफ, रितिक का कहना है कि जिस युवक के साथ उसकी मारपीट हुई है उसने रितिक को गाली दी थी। इसी वजह से उसे घर में घुस कर मारा था।