Home » टाटा स्टील यूआईएसएल ने टाटा स्टील रीच प्रतियोगिता 2025 में प्रथम पुरस्कार जीतकर रचा कीर्तिमान, जमशेदपुर में मिला पुरस्कार

टाटा स्टील यूआईएसएल ने टाटा स्टील रीच प्रतियोगिता 2025 में प्रथम पुरस्कार जीतकर रचा कीर्तिमान, जमशेदपुर में मिला पुरस्कार

पहल का मुख्य उद्देश्य अपशिष्ट को ऊर्जा में बदलते हुए एक स्मार्ट और हरित समाधान प्रस्तुत करना था

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: टाटा स्टील की सहायक इकाई टाटा स्टील यूआईएसएल ने “टाटा स्टील रीच प्रतियोगिता 2025” में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में टाटा स्टील और उसकी अन्य इकाइयों की कुल 76 नवाचारी परियोजनाएं शामिल थीं, जिनमें से टीएसयूआईएसएल की प्रस्तुति ने सबसे अधिक प्रभाव डाला।विजेता परियोजना “ग्रीन फ्लेम्स – वेस्ट से ऊर्जा, स्मार्ट उद्देश्य से प्रेरित” ने अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक, नवोन्मेषी और टिकाऊ सोच के बल पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य अपशिष्ट को ऊर्जा में बदलते हुए एक स्मार्ट और हरित समाधान प्रस्तुत करना था, जिससे पर्यावरण संरक्षण, परिचालन दक्षता और सुरक्षा उत्कृष्टता को एक साथ जोड़ा जा सके। इस प्रतियोगिता के तीन दौरों में चयनित होने के लिए प्रतिभागियों को कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा, जिसमें विचारों की व्यावहारिकता, नवाचार और क्रियान्वयन क्षमता की गहन समीक्षा की गई।

आज स्टेलिनियम हॉल, जमशेदपुर में आयोजित एक विशेष समारोह में यह पुरस्कार टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (ईएचएस) राजीव मंगल ने प्रदान किया। इस अवसर पर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा भी उपस्थित रहे और टीम की उपलब्धि की सराहना की।यह पुरस्कार टीम के Health, Safety, Environmental Innovation में सतत प्रयासों की पहचान है और यह प्रमाणित करता है कि टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा समूह में Sustainability, Green Innovation, और Smart Waste-to-Energy जैसे क्षेत्रों में अग्रणी बना हुआ है।यह उपलब्धि न केवल संगठन के लिए गौरव की बात है बल्कि झारखंड राज्य में हरित तकनीक और स्मार्ट समाधान की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

Related Articles

Leave a Comment