Home » सरायकेला-खरसावां में सड़क हादसा, LIC एजेंट राम किशोर गुप्ता की मौत, परिवार ने मुआवज़े की मांग की

सरायकेला-खरसावां में सड़क हादसा, LIC एजेंट राम किशोर गुप्ता की मौत, परिवार ने मुआवज़े की मांग की

हादसे में घायल राम किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

by Mujtaba Haider Rizvi
seraikela accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Seraikela News : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर बाजार के पास एक भीषण सड़क हादसे में LIC एजेंट की मौत हो गई। मृतक की पहचान राम किशोर गुप्ता (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चांडिल निवासी थे और एक अनुभवी बीमा एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे।

राम किशोर गुप्ता अपने काम से रघुनाथपुर गए हुए थे, जहां उनके बड़े भाई की कपड़े की दुकान है। शाम लगभग 5:45 बजे, काम समाप्त कर वे बाइक से चांडिल लौट रहे थे , तभी रघुनाथपुर बाजार के पास तेज़ रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में वे बुरी तरह से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल राम किशोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में TMH (टाटा मेन हॉस्पिटल), जमशेदपुर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे के बाद स्विफ्ट डिज़ायर कार को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार देवघर की दिशा से आ रही थी। हालांकि, कार में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

इधर, मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवज़े की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read also Satyapal Malik Death : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन: लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में ली अंतिम सांस

Related Articles

Leave a Comment