Home » Koderma Road Accident : कोडरमा में सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत, पत्नी गंभीर

Koderma Road Accident : कोडरमा में सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत, पत्नी गंभीर

जिले में चंदवारा का जामुखाड़ी है एक्सीडेंट जोन, फिर भी एंबुलेंस का अभाव...

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Koderma (Jharkhand) : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुखाड़ी में मंगलवार को एनएच-20 पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक पुलिस जवान की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। हादसे में कार में सवार दो अन्य लोग भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं।

मृतक की पहचान हजारीबाग के पदमा निवासी जयकिशोर राम (50) के रूप में हुई है। वह झारखंड पुलिस के जवान थे और फिलहाल पदमा पुलिस लाइन में कार्यरत थे। हादसे में घायल उनकी पत्नी अनिता देवी ने बताया कि वे अपनी कार (JH 02S 5879) से परिचित के यहां झुमरीतिलैया जा रहे थे।

ओवरस्पीड ट्रेलर की टक्कर से हुआ हादसा

बरही घाटी पार करने के बाद जामुखाड़ी में पीछे से आ रहे एक ओवरस्पीड ट्रेलर ने ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार में दाईं ओर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और जयकिशोर राम गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के पीछे बैठे दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलते ही चंदवारा थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार, एसआई विद्याभूषण राय, एएसआई दिलीप मंडल तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जयकिशोर राम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं घायल अनिता देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

‘एक्सीडेंट जोन’ में एंबुलेंस का अभाव

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिले का जामुखाड़ी क्षेत्र एक ‘एक्सीडेंट जोन’ बन गया है, जहाँ आए दिन सड़क दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। इसके बावजूद, घायलों को समय पर अस्पताल पहुँचाने के लिए एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। यहाँ तक कि एनएचएआई (NHAI) ने भी सड़क हादसों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। इस तरह के हादसों में एंबुलेंस की कमी के कारण अक्सर घायलों को निजी वाहनों या अन्य साधनों से अस्पताल ले जाना पड़ता है, जिससे उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता है और उनकी जान चली जाती है।

Related Articles

Leave a Comment