Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह घटना उलडंडा पंचायत के बागी ग्राम के पाचोपड़वा टोला में सोमवार रात हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराब के नशे में हुआ पति-पत्नी के बीच विवाद
मृतका की पहचान इसी टोला की रहने वाली सुनीता देवी (40) पत्नी विपन भुइयां के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुनीता देवी ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। गाँव के गुमटी संचालक नंदकिशोर उरांव ने सुनीता को उसकी ननद बिगनी देवी के साथ घर भेज दिया। नंदकिशोर ने बताया कि सुनीता हाथ में शराब की बोतल लेकर दुकान पर आई थी और शराब पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा था।
घर लौटने के बाद रात में सुनीता और उसके पति विपन भुइयां के बीच नशे की हालत में जमकर विवाद हुआ। इसी दौरान विपन ने सुनीता की लाठी से बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसकी गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की जाँच की। सुनीता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं और इन चोटों पर हल्दी का लेप भी लगा हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की बहन बिगनी देवी ने अपने बयान में पूरी घटना की जानकारी दी, जिसमें उसने बताया कि पति ने पहले पिटाई की और फिर गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी पति विपन भुइयां को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना में मृतका के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे की शादी हो चुकी है, जबकि एक 18 साल का बेटा और एक 12 साल की बेटी है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पाचोपड़वा टोला में इकट्ठा हो गए थे।