Home » UP News : रक्षाबंधन पर तीन दिन फ्री सफर का तोहफा; यूपी में एसी बसों में भी महिलाएं कर सकेंगी निशुल्क यात्रा

UP News : रक्षाबंधन पर तीन दिन फ्री सफर का तोहफा; यूपी में एसी बसों में भी महिलाएं कर सकेंगी निशुल्क यात्रा

Rakshabandhan 2025 : अब तक रक्षाबंधन पर केवल दो दिन के लिए यह मुफ्त यात्रा सुविधा मिलती थी, लेकिन इस बार महिलाओं को एक अतिरिक्त दिन का लाभ मिलेगा।

by Anurag Ranjan
UP Roadways Female Conductor Recruitment 2025 - 3200 posts on contract
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : रक्षाबंधन 2025 (Rakshabandhan 2025) पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। इस बार परिवहन निगम की एसी और नॉन एसी सभी श्रेणियों की रोडवेज बसों में महिलाएं तीन दिनों तक निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा 8 अगस्त सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

पहले दो दिन की थी सुविधा, अब तीन दिन का लाभ

अब तक रक्षाबंधन पर केवल दो दिन के लिए यह मुफ्त यात्रा सुविधा मिलती थी, लेकिन इस बार महिलाओं को एक अतिरिक्त दिन का लाभ मिलेगा। यूपी के अंदर और अन्य राज्यों में जाने वाली बसों में भी यह सुविधा लागू होगी, जिससे लाखों बहनों को राहत मिलेगी।

Rakshabandhan 2025 : एसी बसों में पहली बार मिलेगी फ्री यात्रा

इस बार खास बात यह है कि परिवहन निगम की एसी बसों में भी महिलाएं बिना किराया दिए सफर कर सकेंगी। इससे पहले यह सुविधा केवल नॉन-एसी बसों तक सीमित थी। महिलाओं को अब गर्मी और भीड़ से राहत मिल सकेगी।

रक्षाबंधन पर पड़ रही छुट्टियां, यात्रियों की भीड़ तय

इस वर्ष रक्षाबंधन 9 अगस्त, शनिवार को है और इसके बाद 10 अगस्त, रविवार होने के कारण यात्रियों की अत्यधिक भीड़ की संभावना है। इसे देखते हुए यूपी परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

Rakshabandhan 2025 : बस संचालन पर विशेष निर्देश

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) मासूम अली सरवर ने सभी डिपो और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत

  • बीच रास्ते में कोई भी बस बिना वजह बंद नहीं होगी।
  • बस स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त बैठने और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
  • सभी रूटों पर नियमित अंतराल पर बसों का संचालन किया जाएगा।
  • कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि संचालन में कोई बाधा न हो।

Read Also : Gorakhpur University : डीडीयू में प्रमाण पत्र सत्यापन की तिथि 8 अगस्त तक बढ़ी, BA समेत सभी कोर्सेस के छात्रों को राहत

Related Articles

Leave a Comment