Home » Palamu News: छेड़छाड़ से तंग महिला ने बुजुर्ग की टांगी से कर दी हत्या, झारखंड के पलामू में सनसनी

Palamu News: छेड़छाड़ से तंग महिला ने बुजुर्ग की टांगी से कर दी हत्या, झारखंड के पलामू में सनसनी

पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी जब्त कर लिया है।

by Reeta Rai Sagar
Palamu Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu : झारखंड के पलामू जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने लगातार छेड़छाड़ से तंग आकर 65 वर्षीय बुजुर्ग की टांगी से हत्या कर दी। घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के लोटो भुरकुड़ियाटांड़ गांव की है। मृतक की पहचान वृक्ष भुइयां के रूप में हुई है।

पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल टांगी को भी जब्त कर लिया है। बुधवार को महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मामले की शुरुआत 5 अगस्त को हुई, जब ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में एक बुजुर्ग की हत्या हो गई है। बिरजू भुइयां के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह लकड़ी लाने जंगल गई थी, जहां वृक्ष भुइयां ने उसके साथ फिर से अश्लील हरकत की। उसने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं था — बुजुर्ग पहले भी कई बार छेड़छाड़ कर चुका था। लगातार मना करने के बावजूद वह बाज नहीं आ रहा था। इसी गुस्से में आकर महिला ने पास में रखी टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Also Read: Jamshedpur News: गोलमुरी में पेट्रोल पंप में लगी आग, बड़ी घटना टली

Related Articles

Leave a Comment