Home » महिलाओं की 50% भागीदारी सुनिश्चित करें: उपायुक्त चंदन कुमार

महिलाओं की 50% भागीदारी सुनिश्चित करें: उपायुक्त चंदन कुमार

मनरेगा, ग्रामीण आवास योजनाओं और विकास योजनाओं की समग्र समीक्षा बैठक

by Rajeshwar Pandey
Ensure 50% Women Participation in MGNREGA
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन में सभी प्रखंडों में महिलाओं की भागीदारी 50 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अबुआ आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत चल रही योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मानव दिवस सृजन में लक्ष्य से पीछे रहने वाले प्रखंड जल्द से जल्द लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधरोपण के लिए गड्ढा खुदाई कार्य आगामी एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान हेतु स्थल चयन में तेजी लाने को कहा गया, जिसमें राजस्व शाखा से समन्वय करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों को मनरेगा पार्क का निर्माण शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्ष 2022-23 एवं उससे पूर्व की लंबित योजनाओं को नरेगासॉफ्ट पोर्टल पर बंद कर उनके स्थान पर नई योजनाएं स्वीकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी योजनाएं स्वीकृति वर्ष में ही पूर्ण हों और पोर्टल पर अपडेट की जाएं।

अबुआ आवास योजना (2023-24 व 2024-25), प्रधानमंत्री आवास योजना (2016-22 व 2024-25), बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना (2016-25) और पीएम जनमन योजना के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी लंबित आवास स्वीकृत करें और लाभुकों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।

इसके अलावा, आवास प्लस योजना के तहत किए गए सर्वेक्षण के आंकड़ों को चेकर के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर सत्यापित करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read Also: Palamu News: पलामू भी A+ ग्रेड हासिल करने की दौड़ में, डीडीसी ने पंचायतों को ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ का उदाहरण देकर किया प्रेरित

Related Articles

Leave a Comment