Home » RANCHI NEWS: रांची रेलवे स्टेशन पर मिलेगी मेडिकल फैसिलिटी, इस सेंटर पर होगा त्वरित इलाज

RANCHI NEWS: रांची रेलवे स्टेशन पर मिलेगी मेडिकल फैसिलिटी, इस सेंटर पर होगा त्वरित इलाज

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और पहल करते हुए रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर 24×7 मेडिकल फैसिलिटी सेंटर की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ TRY संस्था के सहयोग से किया गया। इस सेंटर के खुल जाने से स्टेशन पर रोजाना आने वाले यात्रियों को तत्काल इलाज मिल सकेगा। हजारों की संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए इस केंद्र की स्थापना का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत प्राथमिक उपचार मुहैया कराना है। यहां ब्लड प्रेशर, शुगर, ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसी आवश्यक जांच की सुविधा उपलब्ध है। प्रशिक्षित डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित की गई है।

गंभीर स्थिति में किया जाएगा रेफर

केंद्र में स्वच्छ और वातानुकूलित परामर्श कक्ष है। गंभीर स्थिति में मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में रेफर करने की व्यवस्था भी की गई है। यात्रियों के लिए फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) निशुल्क उपलब्ध रहेगा, जबकि डॉक्टर से परामर्श के लिए 200 चार्ज तय किया गया है। रेल मंडल की ओर से बताया गया कि यह पहल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सफर के दौरान इमरजेंसी स्वास्थ्य समस्याओं का तुरंत समाधान हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment