RANCHI: रांची के हरमू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय के सामने रविवार शाम करीब 6 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद डाला, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार सड़क पर कई मीटर दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भीषण टक्कर के बाद लोगों में गुस्सा, किया सड़क जाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक युवती और एक बच्चा शामिल हैं। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग भड़क उठे और उन्होंने कार चालक को पकड़कर जमकर पीटा।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही अरगोड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस हादसे के कारण हरमू रोड पर भारी जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर लगभग डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम खुलवाया। इस दौरान हरमू-अरगोड़ा रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और एक महिला घायल हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटनाग्रस्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।