Home » Jamshedpur Assistant Teacher Counseling : जमशेदपुर में सहायक आचार्य के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी, 87 शामिल, एक अनुपस्थित

Jamshedpur Assistant Teacher Counseling : जमशेदपुर में सहायक आचार्य के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पूरी, 87 शामिल, एक अनुपस्थित

Jamshedpur News in Hindi: 12 के दस्तावेज अधूरे, अगले सप्ताह मिलेगा नियुक्ति पत्र

by Reeta Rai Sagar
Jamshedpur assistant teacher candidates counseling completed
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम जिले में संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत चयनित स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (गणित एवं विज्ञान) पदों के लिए काउंसलिंग सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, इस जिले को कुल 88 सफल अभ्यर्थी आवंटित किए गए थे। काउंसलिंग प्रक्रिया में 87 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा।

12 अभ्यर्थियों को शीघ्र कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश

दस्तावेज सत्यापन के दौरान 12 अभ्यर्थियों के दस्तावेज अधूरे पाए गए। विभाग ने इन अभ्यर्थियों को शीघ्र आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद पदस्थापन प्रक्रिया शुरू होगी।

बाहरी दबाव या आर्थिक लेन-देन से बचने की सलाह

जिला शिक्षा विभाग ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि पदस्थापन में किसी बाहरी दबाव या आर्थिक लेन-देन से बचें। यह काउंसलिंग प्रक्रिया शिक्षक भर्ती में पारदर्शिता और योग्यता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

भाषा और सोशल साइंस शिक्षकों की काउंसलिंग भी जल्द

गणित और विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को भाषा विषय के 41 शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई है। इनके लिए काउंसलिंग की तिथि अगले दो से तीन दिनों में जारी की जाएगी। इसके बाद सोशल साइंस विषय के शिक्षकों की काउंसलिंग होगी, हालांकि इस विषय के चयनित अभ्यर्थियों की सूची अभी विभाग को प्राप्त नहीं हुई है।

नियुक्ति के बाद भी 60% से अधिक पद रहेंगे खाली

शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में शिक्षकों के 1400 से अधिक पद रिक्त हैं। वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में 350 से भी कम शिक्षक मिलेंगे, जिससे लगभग 75% पद नियुक्ति के बाद भी खाली रह जाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में पद रिक्त रहने से शिक्षक-छात्र अनुपात सुधारने में अभी और समय लगेगा।

Also Read: Jamshedpur Education News : करीम सिटी कॉलेज में भाषा शिक्षण पर कार्यशाला आरंभ, चोम्स्की, स्किनर और पियाजेट के सिद्धांतों पर चर्चा

Related Articles

Leave a Comment