Home » JHARKHAND NEWS: नेमरा में लगा गुरुजी को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी जताया शोक

JHARKHAND NEWS: नेमरा में लगा गुरुजी को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी जताया शोक

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RAMGARH: रामगढ़, नेमरा स्थित मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के पैतृक आवास पर सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद स्मृति-शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी पहुंचकर गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

गुरुजी को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यभर से बड़ी संख्या में आम और खास लोग पहुंचे। राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री एवं कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी गुरुजी के योगदान को याद किया। लोगों ने उन्हें जननायक बताते हुए कहा कि अलग झारखंड राज्य के निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। उनका जीवन आदिवासी, गरीब, दलित, शोषित और वंचित समुदाय के उत्थान के लिए समर्पित रहा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम गुरुजी के श्राद्ध कर्म के सातवें दिन आयोजित हुआ, जिसमें सुबह से ही लोगों का आना-जाना जारी रहा। उपस्थित जनों ने कहा कि उनका संघर्ष, आदर्श और दिखाए गए रास्ते सदैव प्रेरित करेंगे। न केवल झारखंड, बल्कि पूरा देश उन्हें जननायक के रूप में हमेशा याद रखेगा।




Related Articles

Leave a Comment