Home » Jamshedpur Crime: मानगो में लाखों की चोरी, रक्षाबंधन मनाने गए दंपती के घर को बनाया निशाना

Jamshedpur Crime: मानगो में लाखों की चोरी, रक्षाबंधन मनाने गए दंपती के घर को बनाया निशाना

जमशेदपुर में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, पुलिस अपराध पर शिकंजा कसने की कोशिश में लगी हुई है

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Crime: मानगो थाना क्षेत्र के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। किराए के मकान में रहने वाली पिंकी देवी के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकद, जेवरात और इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित लाखों रुपये की चोरी कर ली। मंगलवार को पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना 8 अगस्त को उस समय हुई, जब पिंकी देवी अपने पति महेंद्र राणा के साथ राखी पर्व मनाने कोडरमा गई हुई थीं। सोमवार की शाम करीब सात बजे मकान मालिक ने उन्हें फोन कर ताले के टूटे होने और घर में सामान बिखरा होने की जानकारी दी।

रात करीब 10 बजे दंपती कोडरमा से लौटकर सीधे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे 70 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, एलईडी टीवी और सोने के गहने गायब थे।चोरों ने पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया था। घटना की सूचना मानगो थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

Related Articles

Leave a Comment