Home » Shubman Gill ICC Player of the Month : ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने शुभमन गिल, रिकॉर्ड चौथी बार जीता यह खिताब; दोहरा शतक रहा सबसे यादगार

Shubman Gill ICC Player of the Month : ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने शुभमन गिल, रिकॉर्ड चौथी बार जीता यह खिताब; दोहरा शतक रहा सबसे यादगार

by Anand Mishra
Cricketer Shubhman Gili
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

New Delhii : भारतीय टीम के कप्तान और युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को जुलाई 2025 का ICC पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। गिल ने यह सम्मान इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हासिल किया। यह चौथी बार है जब गिल ने यह खिताब अपने नाम किया है, जिससे वह चार बार यह पुरस्कार जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

कप्तानी में यादगार दोहरा शतक

इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में गिल ने युवा खिलाड़ियों से भरी टीम की कमान संभाली और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई। गिल ने इस सीरीज में कुल 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे।

गिल ने अपने प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि जुलाई महीने का आईसीसी प्लेयर चुना जाना उनके लिए बहुत खास है, खासकर इसलिए क्योंकि यह बतौर कप्तान उनकी पहली टेस्ट सीरीज थी। उन्होंने बर्मिंघम (एजबेस्टन) टेस्ट में बनाए गए दोहरे शतक (269 रन) को अपने करियर के सबसे यादगार पलों में से एक बताया। इस मैच में उन्होंने 269 और 161 रन की दो शानदार पारियां खेली थीं, जो एक टेस्ट में ग्राहम गूच (456 रन) के बाद किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

बेन स्टोक्स और वियन मुल्डर को पछाड़ा

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की दौड़ में गिल ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियन मुल्डर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड दौरे पर जुलाई में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 94.50 की शानदार औसत से कुल 567 रन बनाए थे। गिल का यह प्रदर्शन न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से बल्कि एक कप्तान के तौर पर भी बेहद प्रभावशाली रहा है, जिसने भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं।

Related Articles

Leave a Comment