Home » Palamu MMCH incident : पलामू के MMCH में देर रात हंगामा, नशे में धुत वकीलों ने रोकी एंबुलेंस, छात्र नेत्री ने पुलिस से की हाथापाई

Palamu MMCH incident : पलामू के MMCH में देर रात हंगामा, नशे में धुत वकीलों ने रोकी एंबुलेंस, छात्र नेत्री ने पुलिस से की हाथापाई

by Anand Mishra
MMCH Palamu
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) परिसर में मंगलवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। शराब के नशे में धुत दो जूनियर वकीलों ने न केवल अस्पताल के नियमों का उल्लंघन किया, बल्कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिस और होमगार्ड के जवानों के साथ भी अभद्रता की। इसी दौरान, एक छात्र संगठन की महिला नेता ने उनके बचाव में आकर पुलिस के साथ हाथापाई करने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

क्या था पूरा मामला?

यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे की है। अस्पताल परिसर में दो जूनियर वकील, सुधांशु कुमार विरांची और अभिषेक रंजन, शराब पी रहे थे। अस्पताल चौकी की पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका, तो दोनों ने विरोध किया और गाली-गलौज पर उतर आए। इसी बीच, छात्र नेत्री दिव्या भगत मौके पर पहुंचीं और अपने वकील दोस्तों को बचाने के लिए पुरुष पुलिसकर्मी से भिड़ गईं। नशे में धुत वकीलों ने तो हद ही कर दी, उन्होंने एक गंभीर मरीज को ले जा रही एंबुलेंस को भी रोक दिया, जिससे मरीज को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई। इस घटना से वहां मौजूद लोगों में काफी गुस्सा फैल गया।

पुलिस ने लिया हिरासत में, फिर छोड़ा

मामले की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने तुरंत टीओपी-1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने दोनों वकीलों और महिला नेता को हिरासत में लेकर शहर थाना पहुंचाया। हालांकि, लंबी पूछताछ के बाद तीनों को पीआर बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment