Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित यातायात एवं सड़क सुरक्षा बैठक में पिछले एक महीने की सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। तय किया गया है कि इमरजेंसी सेवाओं और एंबुलेंस को जाम मुक्त रास्ता देने का विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार हो। यह प्लान यातायात पुलिस तैयार करेगी। इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में पाया गया कि जुलाई महीने में 24 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। चौंकाने वाली बात यह रही कि 9 लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई, जबकि 5 लोगों की जान हेलमेट पहनने से बची। मानगो क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के समाधान पर भी चर्चा हुई। ओवरलोडिंग के खिलाफ भी सघन अभियान चलाने के आदेश दिए गए। गौरतलब है कि इन दिनों मानगो ब्रिज पर रोज जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस के जवान मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर पर एग्रिको की तरफ से आने वाले वाहनों को निकालने के लिए मानगो की तरफ से आने वाले वाहनों को काफी देर तक रोक देते हैं। इसी वजह से जाम लगता है।
ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षात्मक कदम
एनएच-33 पर होटल सिटी इन और डिमना चौक के पास मौजूद दो ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। एनएचएआई और आरसीडी को निर्देश दिया गया कि अंधे मोड़ और ब्लैक स्पॉट्स पर स्लाइडिंग बैरियर लगाएं और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें।
हिट एंड रन मामलों में मुआवजा
जिले में हिट एंड रन के 35 लंबित मामलों में से इंश्योरेंस कंपनी के पास लंबित 9 मामलों को इसी माह निपटाने का निर्देश दिया गया। अन्य मामलों में भी प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा देने को कहा गया।
कड़ी कार्रवाई: लाइसेंस सस्पेंड और भारी जुर्माना
जुलाई में यातायात नियमों के उल्लंघन पर 345 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामलों में ट्रैफिक पुलिस ने 18 लाख 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा 6848 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुए, जिनमें 6112 पुरुष और 736 महिलाएं शामिल हैं।