Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का उपायुक्त व एसपी ने किया निरीक्षण, तैयारियों पर दिए निर्देश

Jamshedpur News : जमशेदपुर में स्वतंत्रता दिवस परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का उपायुक्त व एसपी ने किया निरीक्षण, तैयारियों पर दिए निर्देश

गोपाल मैदान में शुक्रवार को शान से फहराया जाएगा तिरंगा

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur gopal maidan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह को लेकर गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में अंतिम परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ध्वजारोहण के बाद परेड में शामिल टुकड़ियों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। गोपाल मैदान में शुक्रवार को धूमधाम से तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
डीसी और एसएसपी ने खुली जीप पर सवार होकर परेड का जायजा लिया। परेड की सलामी ली। साथ ही परेड में शामिल जवानों को दिशा-निर्देश भी दिए।

इस मौके पर रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। पूर्वाभ्यास में जैप-6, जिला पुलिस बल (महिला व पुरुष), होमगार्ड, एनसीसी (बालक व बालिका), स्काउट एवं गाइड्स (बालक व बालिका) और सेंट मैरी स्कूल बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया।

उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति, एकता और बलिदान की भावना का प्रतीक है, और इसे पूरे सम्मान व गरिमा के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने मुख्य समारोह की सफलता के लिए सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, मंच संचालन और तकनीकी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि मुख्य दिवस पर सभी गतिविधियां समय पर और व्यवस्थित रूप से संपन्न हों।

Related Articles

Leave a Comment