Jamshedpur News : साकची से एमजीएम अस्पताल डिमना चौक, मानगो शिफ्ट हो गया है। इससे मानगो बस स्टैंड से साकची की तरफ जाने वाली रोड पर फलों का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। इस रोड पर फलों की लगभग 48 दुकानें थीं, अब इनमें से ज्यादातर बंद हो गई हैं। पांच-छह दुकानें अभी खुली हैं, उनमें भी बिक्री नाममात्र की हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि एक तो एमजीएम अस्प्ताल के डिमना चौक के पास शिफ्ट हो जाने की वजह से बिक्री प्रभावित हुई ही थी, रही सही कसर सड़क के बंद होने से पूरी हो गई थी। उधर बीच सड़क बंद होने से भी धंधा चौपट हुआ। अब सड़क पूरी तरह सभी वाहनों के लिए खोल दी गई है। अब फल कारोबारियों की कुछ उम्मीद जगी है।
एमजीएम अस्पताल के सामने इस रोड पर फलों का अच्छा कारोबार हुआ करता था। यहां लाइन से फलों की तकरीबन 48 दुकानें थीं। इसके अलावा करीब एक दर्जन ठेले भी लगते थे। इनकी अच्छी खासी बिक्री हुआ करती थी। मानगो निवासी फल विक्रेता नदीम बताते हैं कि एक दिन में 15 हजार रुपये तक की बिक्री हो जाती थी। फलों की अधिकतर खरीद-फरोख्त मरीजों के परिजन करते थे। जो मरीज को देखने आता था, वह भी फल खरीदता था। इसके अलावा, कई संस्थाओं के लोग भी नियमित फल खरीद कर मरीजों में वितरित किया करते थे। मगर, जब से यहां से एमजीएम अस्पताल को बंद कर दिया गया तब से हालात काफी खराब हैं। बिक्री आधी हो गई थी।
अब पूरी तरह खोल दी गई सड़क

एक दुकानदार नसीम बताते हैं कि एमजीएम अस्पताल बंद होने के बाद रोज पांच से छह हजार रुपये का फल बिक जाया करता था। मगर, तीन जुलाई को अचानक पलंग मार्केट के पास सड़क धंस जाने से इसे बंद कर दिया गया। सड़क पूरी तरह बंद होने के बाद बिक्री पूरी तरह बंद हो गई थी। सीतारामडेरा के रहने वाले एक दुकान रोहित वर्मा ने बताया कि सड़क बंद होने के बाद करीब 20 दिनों तक सभी दुकानें बंद रखनी पड़ीं। क्योंकि, इस रास्ते पर आवागमन ही नहीं हो रहा था, इसलिए बिक्री नहीं हो रही थी। अब इधर बीच 23 जूलाई को दोपहिया वाहनों के लिए सड़क खोली गई थी। जब से सड़क से दोपहिया वाहनों का आवागमन शुरू हुआ है। तब से फलों की कुछ दुकानें खुल रही हैं। मगर, अभी भी 21 दुकानें बंद हैं। दुकानदार नसीम बताते हैं कि अब चार से पांच हजार रुपये तक ही बिक्री हो रही है। फलों के अलावा, यहां हेलमेट की भी दुकानें हैं जो सड़क बंद रहने के दौरान बंद कर दी गई थीं। अब ये दुकानें फिर खुली हैं। अब पुराने एमजीएम के सामने से जाने वाली सड़क को पूरी तरह सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है। दुकानदारों का कहना है कि अब उम्मीद है कि उनका कारोबार ठीक होगा।
दवा दुकानों पर भी पड़ा काफी असर
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल की इमारत के पास मेडिकल की कई दुकानें थीं। अस्पताल शिफ्ट होने से अब इन दुकानों पर भी काफी असर पड़ा है। यहां के कई दुकानदार अब डिमना में एमजीएम अस्पताल की नई इमारत के पास किराए की दुकान खोज रहे हैं, ताकि वहां मेडिकल स्टोर खोल सकें।
Read also Seraikela News : सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, जमशेदपुर के तीन युवकों की मौत