

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हरि कुमार केसरी और पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. राजेंद्र भारती बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में अवमानना के एक मामले में पेश हुए। जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने दोनों को 29 अगस्त तक इस मामले में लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।

क्या है पूरा मामला?
यह मामला घाटशिला कॉलेज की इतिहास विभाग की शिक्षक डॉ. कंचन सिन्हा से जुड़ा है। डॉ. सिन्हा को विश्वविद्यालय ने उनकी ‘नीड बेस्ड’ सेवा से हटा दिया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने एक संबंधित मामले में विश्वविद्यालय को डॉ. सिन्हा के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश दिया था।

आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोर्ट के इस आदेश की अवहेलना करते हुए डॉ. सिन्हा को उनकी सेवा से मुक्त कर दिया था। इसे कोर्ट की अवमानना मानते हुए डॉ. सिन्हा ने एक और याचिका दायर की, जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व कुलपति और रजिस्ट्रार को तलब किया था।

Permalink:
SEO Keywords: Kolhan University contempt case, Hari Kumar Kesari, Rajendra Bharti, Jharkhand High Court, Kanchan Sinha, Ghatshila College, judicial orders
Meta Description:
