

Jamshedpur News: जमशेदपुर में चेहल्लुम के मौके पर अकीदत और एहतेराम के साथ जुलूस निकाला गया। यह जुलूस साकची स्थित हुसैनी मिशन के इमामबाड़े से शुरू होकर साकची गोलचक्कर तक गया। जुलूस में अकीदतमंदों ने नौहाखानी और सीनाजनी की। इस दौरान अलम और ताबूत भी निकाले गए।


जुलूस से पहले हुसैनी मिशन के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन हुआ, जिसमें मौलाना सैयद ज़की हैदर साहब ने खिताब फरमाया। उन्होंने इस्लाम की शिक्षाओं और अहलेबैत की अजमत पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद मसाएब में इमाम जैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम के शाम में गुज़रे दर्दनाक हालात बयान किए गए।

सुबह अंजुमन जवानाने हुसैन की ओर से लंगर का इंतजाम किया गया था, जिसमें राहगीरों को पुलाव और शर्बत वितरित किया गया। इस मौके पर हुसैनी मिशन के सदर मुनीर हसन, रईस रिजवी, आशकार रिजवी आदि मौजूद रहे।

