

RANCHI: यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली पूजा फेस्टिवल के अवसर पर रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद -भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन वाया रांची की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इन ट्रेनों की समय सारणी, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेंगे।

ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद दिवाली पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन वाया रांची यात्रा प्रारंभ दिनांक 19-08-2025 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 30-11-2025 तक प्रतिदिन भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी |

ट्रेन संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन वाया रांची यात्रा प्रारंभ दिनांक 20-08-2025 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 01-12-2025 तक प्रतिदिन धनबाद से प्रस्थान करेगी।

