Home » Jamshedpur News : वज्रपात से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, जमशेदपुर में उपायुक्त ने वज्रपात सुरक्षा रथ किया रवाना

Jamshedpur News : वज्रपात से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, जमशेदपुर में उपायुक्त ने वज्रपात सुरक्षा रथ किया रवाना

जिले भर के ग्रामीण इलाकों में घूम कर लोगों को करेगा जागरूक, सवधानियों की मिलेगी जानकारी

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur lightning rath (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जिले में वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदा से लोगों को सचेत करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को वज्रपात से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों और उपायों की जानकारी देगा।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वज्रपात एक जानलेवा आपदा है, लेकिन समय पर सतर्कता और सही जानकारी से इससे होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है। जागरूकता ही इसका सबसे प्रभावी समाधान है। सुरक्षा रथ का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक वज्रपात सुरक्षा संबंधी जानकारी पहुंचाना है ताकि खतरे की स्थिति में लोग सही निर्णय ले सकें।

वज्रपात के समय बरतें ये सावधानियां

-बारिश, आंधी या तूफान के दौरान खुले मैदान, ऊंचे पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े हों।
-मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न करें।
खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
-घर में रहते हुए टीवी, फ्रिज, कूलर जैसे बिजली से जुड़े उपकरण बंद कर दें।
-यदि खुले स्थान पर फंस जाएं तो कानों को बंद करते हुए झुककर बैठें, लेकिन जमीन पर लेटें नहीं।
-सड़क पर होने की स्थिति में तुरंत किसी पक्के भवन में शरण लें और बिजली की गर्जना थमने के बाद कम से कम 30 मिनट तक वहीं रुकें।

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इन सावधानियों का पालन कर स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। वज्रपात के समय सतर्कता ही जीवन रक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है।

Related Articles

Leave a Comment