Home » Baharagora Mahavidyalaya : बहरागोड़ा महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने स्लोगन लिख रैगिंग के खिलाफ किया जागरूक, जीते पुरस्कार

Baharagora Mahavidyalaya : बहरागोड़ा महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने स्लोगन लिख रैगिंग के खिलाफ किया जागरूक, जीते पुरस्कार

Jharkhand Hindi News : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से प्रायोजित एंटी रैगिंग सप्ताह का हुआ समापन। छात्रों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।

by Rakesh Pandey
Baharagora Mahavidyalaya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : रैगिंग जैसी गैरकानूनी गतिविधि को रोकने के लिए जागरूक करने को लेकर शिक्षण संस्थानों में तमाम प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बहरागोड़ा महाविद्यालय बहरागोड़ा के सभागार में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित एंटी रैगिंग सप्ताह (12 अगस्त से 18 अगस्त 2025) के अंतिम दिन स्लोगन प्रतियोगिता तथा समापन समारोह का आयोजन किया गया।

Baharagora Mahavidyalaya : प्राचार्य ने की प्रतिभागियों की सराहना

समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालाकृष्ण बेहरा ने किया। इन्होंने अपने अभिभाषण में आयोजन समिति के पूरे टीम को एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्य के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता का संचालन डॉ. देव कृष्ण चौधरी ने किया। इसके निर्णायक मंडली में प्रो. राजेश समीर कच्छप, प्रो. राजीव प्रियदर्शनम् और प्रो. अमरेश कुमार शामिल थे।

Baharagora Mahavidyalaya : सप्ताहभर चलीं प्रतियोगिताएं

एंटी-रैगिंग सप्ताह के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।

ये रहे प्रतियोगिताओं के विजेता

निबंध लेखन प्रतियोगिता:

प्रथम स्थान – मिनी नायक, द्वितीय स्थान – वाशवती महापात्र और तृतीय स्थान – अर्पिता सतपति ने प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान – अंकिता मंडल, द्वितीय स्थान- सौमित्र नायक एवं तृतीय स्थान – खुशनुमा शादाब ने प्राप्त किया।

क्विज प्रतियोगिता:

प्रथम स्थान – मुचीराम हांसदा , द्वितीय स्थान – खुशनुमा शादाब और तृतीय स्थान – अनूप कुमार सोम ने प्राप्त किया ।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता:

प्रथम स्थान – खुशनुमा शादाब, द्वितीय स्थान – शिवशंकर मुंडा और तृतीय स्थान – सौमित्र नायक ने प्राप्त किया।

छात्रों ने साझा किए अनुभव

इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन एंटी रैगिंग सेल की समन्वयक प्रो. विएम तिडु ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. तपन कुमार मंडल, प्रो. राजेश समीर कच्छप, डॉ. प्रवीण कुमार चंचल, डॉ. हर्षित टोपनो , प्रो. राजीव प्रियदर्शनम्, डॉ. देव कृष्ण चौधरी, प्रो. तिलेश्वर रविदास, डॉ. सुरेंद्र कुमार मौर्या, प्रो. अमरेश कुमार, प्रो. कौशिक कुमार महतो एवं सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

Read Also- XLRI Blood Donation Camp : XLRI के रक्तदान शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह, 300 से ज्यादा जिंदगियों को मिलेगी नई उम्मीद

Related Articles

Leave a Comment