Home » Ramgarh Firing : रामगढ़ में रंगदारी के लिए PSME कंपनी के बेस कैंप पर फायरिंग, नक्सली अंदाज में पर्चा छोड़ा, गैंगस्टर राहुल दुबे ने ली जिम्मेदारी

Ramgarh Firing : रामगढ़ में रंगदारी के लिए PSME कंपनी के बेस कैंप पर फायरिंग, नक्सली अंदाज में पर्चा छोड़ा, गैंगस्टर राहुल दुबे ने ली जिम्मेदारी

by Anand Mishra
Ramgarh Firing Incident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले में एक बार फिर अपराधियों का आतंक सामने आया है। यहां सयाल डी परियोजना में काम कर रही पीएसएमई (PSME) कंपनी के बेस कैंप पर सोमवार रात रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर राहुल दुबे ने ली है।

क्या हुआ बेस कैंप पर?

पतरातू के एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि रात में एक स्कूटी पर सवार होकर दो अपराधी कंपनी के बेस कैंप पर आए। उनमें से एक ने एक राउंड गोली चलाई, जो गेट में लगी और एक छेद हो गया। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए यह काम किया। उन्होंने एक पर्चा भी फेंका, जिसमें रंगदारी की मांग की गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। एसडीपीओ ने क्षेत्र में काम कर रहे सीसीएल के ठेकेदारों और कंपनी के प्रतिनिधियों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

सोशल मीडिया पर धमकी

गैंगस्टर राहुल दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पर्चा पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस पर्चे में उसने कंपनी के मालिकों से रंगदारी देने और ‘मैनेज’ करने को कहा है। उसने टीके राव को आखिरी चेतावनी भी दी है। पर्चे में यह भी लिखा गया है कि जीएम ऑफिस में काम करने वाले सभी ठेकेदार इस धमकी को अपने लिए भी मानें।

कंपनी के इंचार्ज व सुरक्षाकर्मी ने दी जानकारी

कंपनी के इंचार्ज कुंदन और सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि एक काली स्कूटी पर सवार होकर दो लोग आए थे। उन्होंने मेन गेट पर एक राउंड फायरिंग की और पर्चा छोड़कर सयाल की ओर भाग निकले। यह घटना रामगढ़ में बढ़ते अपराध और रंगदारी सिंडिकेट की तरफ इशारा करती है।

Also Read : Palamu Crime : पलामू में गैंगस्टर राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधी हथियार व रंगदारी की रकम के साथ गिरफ्तार, सिंगरा गोलीकांड में संलिप्तता का खुलासा

Related Articles

Leave a Comment