

रामगढ़: रामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर से लदा एक पिकअप वैन जब्त किया। मौके पर ही दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह खेप झारखंड से बिहार ले जाई जा रही थी।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वैन (नंबर – JH03 S-0790) में शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने छत्तरमाण्डू स्थित एमआर संस मोटर्स के यार्ड में खड़ी उक्त वाहन की तलाशी ली।

जांच में पाया गया कि वाहन के डाले में लगे लोहे के प्लेट के नीचे विशेष बॉक्स बनाकर भारी मात्रा में शराब और बीयर की पेटियां छुपाई गई थीं। पुलिस ने मौके से रॉयल स्टैग (500 एमएल) के 175 बोतल और हावर्ड 5000 के 600 बीयर कैन बरामद किए।

तस्करी का नेटवर्क
पकड़े गए आरोपितों में वाहन चालक सह मालिक मो. खलील अहमद और उसका भाई खलासी नजीर हुसैन (36 वर्ष), निवासी – नया मोहल्ला, नियर ईदगाह, पीजी रोड, जहानाबाद, बिहार शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बिहार में नकली शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं।
उन्होंने बताया कि इस शराब की आपूर्ति उन्हें मुरी, रांची के सुरेश नामक कारोबारी द्वारा कराई जाती है। पिकअप वाहन को भी तस्करी के लिए विशेष तरीके से डिजाइन कर छुपाने की जगह बनाई गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने वाहन और शराब बरामद कर दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। साथ ही, मामले में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Read Also: कुख्यात नक्सली अवधेश यादव पर ₹5 लाख का इनाम घोषित, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की तैयारी
